Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

गाय से बाइक सवार की टक्कर, बाइक सवार गम्भीर घायल

नेशनल हाइवे 65 पर

फ़तेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] आज मंगलवार देर शाम को सालसर नेशनल हाइवे 65 पर एक बाइक सवार की गाय से टकरा जाने गंभीर घायल हो गया। बाइक सवार सुजानगढ़ का बताया जा रहा है जो बाइक से अपने घर जा रहा था। महिमा होटल के आगे गाय से टकरा जाने से गम्भीर घायल हो गया। घायल को निजी वाहन से ट्रॉमा में भिजवाया गया तथा सदर थाना प्रभारी आलोक पुनिया ने मोके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।