Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

खेत में बनी कुंड से पानी निकलते समय लड़की का फिसला पाव

कुंड में गिरने से 18 वर्षीय लड़की की मौत

फतेहपुर, रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नेठवा की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती की खेत में बनी पानी की कुंड में गिरने से मौत हो गई, रविवार शाम को रामगढ़ थाने में नेठवा के रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र मगनाराम जाति मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी 18 वर्षीय बहन बबीता खेत की रखवाली करने के लिए खेत में गई हुई थी जहां पर प्यास लगने के कारण खेत में बने कुंड से पानी निकलते समय पांव फिसलने से बबीता खेत में बनी कुंड में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बबीता के भाई दिलीप कुमार ने बताया कि दोपहर बाद जब मेरी बहन खेत से घर नहीं लौटने पर जब हमने खेत में जाकर देखा तो देखा कि मेरी बहन कुंड के पानी में तैर रही थी जिसकी सूचना हमने रामगढ़ पुलिस को दी जिसके बाद कुंड से बाहर निकालकर रामगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।