Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कपड़े की दुकान में आग से लाखों का सामान जला

आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ इलाके के सुरेरा गांव में सोमवार सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग से लाखों का सामान जल गया। बस स्टैंड के पास कुचामन रोड स्थित जोधपुरी परिधान की दुकान में आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी। जिसकी सूचना दुकान मालिक मनीष कुमार को देने के साथ ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही उसे बुझाना शुरू कर दिया। सूचना पर दांतारामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया। दानजी का बास निवासी दुकान मालिक मनीष कुमार ने बताया कि वह शनिवार रात को दुकान बंद करके गया था। रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की वजह से उसने दुकान नहीं खोली। सुबह दुकान जाने की तैयारी में था कि आग लगने की सूचना मिली। बकौल मनीष दुकान में लाखों का समान जल गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट ही मानी जा रही हैं।