Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया नामांकन दाखिल

लक्ष्मणगढ़, पीसीसी चीफ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आज शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार मीणा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर लक्षमनगढ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नेछवा पंचायत समिति प्रधान संतरा देवी,पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया आदि मौजूद थे। इससे पूर्व नामांकन सभा को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश शर्मा, जिग्नेश मेवानी,मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र पारीक, मुकेश भाकर, हाकम अली, कृष्ण जैदिया, डूंगरमल गेदर, पूसाराम गोदारा, जियाउर्रहमान, शबनम गोदारा, विशाल जांगिड़, आरसी चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा इत्यादि ने सम्बोधित किया।