सीकर में ग्रामीण सेवा शिविर की तैयारी
सीकर, जिले में ग्रामीण सेवा शिविर 2025
का आयोजन 17 सितम्बर 2025 से शुरू होगा।
इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों पर
प्रभारी अधिकारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
प्रशासन ने दिए निर्देश
एडीएम रतन कुमार ने बताया कि
शिविर प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की
पूरी तैयारी सुनिश्चित करेंगे और
राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार
कार्यवाही करेंगे।
साथ ही, शिविर आयोजन का पूरा कार्यक्रम
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर को भेजना अनिवार्य होगा।
नियुक्त किए गए शिविर प्रभारी अधिकारी
आदेशानुसार प्रत्येक तहसील में
निम्न अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है –
- सीकर: उपखंड अधिकारी निखिल कुमार
- धोद: उपखंड अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा
- खण्डेला: उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार
- फतेहपुर: उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर
- रामगढ़ शेखावाटी: उपखंड अधिकारी भारती फूलककर
- दांतारामगढ़: उपखंड अधिकारी मौनिका सामोर
- लक्ष्मणगढ़: उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा
- रींगस: उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार
- नेछवा: उपखंड अधिकारी भावेश धनवन्त
- नीमकाथाना: उपखंड अधिकारी राजवीर यादव
- श्रीमाधोपुर: उपखंड अधिकारी अनिल कुमार
ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
ग्रामीण सेवा शिविरों में
सरकारी योजनाओं की जानकारी, समस्याओं का समाधान
और सेवाओं की सुविधा ग्रामीणों तक सीधा पहुंचेगी।