Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का भव्य उदघाटन 5 अगस्त को एस.के.स्कूल में

सीकर शहर में बारह खेल मैदानों पर होंगे मैच

सीकर, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित हो रही 6 दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का सीकर जिले में भव्य उदघाटन समारोह 5 अगस्त शनिवार को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। सीकर नगर परिषद स्तरीय प्रतियोगिता में 9 खेलो के लिए 9011 पुरुष और 4664 महिलाओं सहित कुल 13675 ने पंजीयन करवाया है।

जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सीकर शहर में 1544 टीमों के बीच बारह खेल मैदानों एस.के.स्कूल, मारू स्कूल, बजाज बालिका स्कूल, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन, इस्लामिया स्कूल, शंभू डिफेंस एकेडमी, एक्सीलेंस कॉलेज, जाट बोर्डिंग, शाकिर भारती क्रिकेट स्टेडियम, भारतीय स्कूल और गुरुकुल डिफेंस एकेडमी पर मैच आयोजित होंगे।