Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

विधायक हाकम अली के अथक प्रयासों से फतेहपुर को स्वास्थ्य भवनों की सौगात

2 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से बनेंगे क्षेत्र के पांच उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन

सीकर, फतेहपुर विधायक हाकम अली खां के अथक प्रयासों के चलते बुधवार को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण कार्य को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी हैं। अब जल्द ही फतेहपुर क्षेत्र के पांच उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण होगा। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत फतेहपुर के गांव बैरास, नेठवा, ढाणी बैजनाथ, माण्डेला बड़ा तथा बलोद छोटी में शीघ्र ही 41-41 लाख रूपये की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनेंगे जिससे ग्रामीणों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा एवं क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा । विधायक हाकम अली नें सोशल मिडिया के माध्यम से क्षेत्र वासियों से जानकारी साँझा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्रों से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को बधाई दी ।

गौरतलब है की नववर्ष 2022 के पहले सप्ताह में ही विधायक हाकम अली के प्रयासों से यह बड़ी सौगात मिली है । विधायक हाकम अली नें अपने कार्यकाल में इससे पूर्व भी क्षेत्र को चिकित्सा जगत में अनेकों अहम सौगातें राज्य सरकार से दिलाई हैं । जिनमें मुख्य रूप से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानुका, फतेहपुर को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाना, फतेहपुर कस्बे में 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाकर उनके भवन निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी करवाई, धानुका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, कोविड केयर सेण्टर की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गारिंडा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोलसाहबसर के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाकर निर्माण पूर्ण कर लोकापर्ण करना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीबीपुर के भवन निर्माण के लिए राशि 1.85 करोड़ की स्वीकृति, तीन उपस्वास्थ्य केन्द्र गौरास, ठिठावता पीरान व किशनपुरा के भवनों का निर्माण 30-30 लाख रूपये की लागत से करवाया वहीं तीन उपस्वास्थ्य केद्रों के भवन निर्माण का कार्य 38-38 लाख रूपये की लागत से ग्राम कल्याणपुरा, गोडिय़ा छोटा व तिहाय में करवाया । इसी क्रम में दोहरे स्वास्थ्य संस्थाओं को स्थानांतरित कर क्षेत्र में पांच जगह नये उप स्वास्थ्य केंद्र भोजदेसर, रसूलपुर, मांडेला छोटा, सदीनसर व सहणूसर में स्वीकृत करवाये। क्षेत्र के ग्राम भगासरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात दी वहीं ग्राम फदनपुरा व होदसर को नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात दिलवाना शामिल है । हाकम अली खां नें कोरोना काल में भी क्षेत्र की आवश्यकता एंव नागरिकों की मांग को ध्यान में रखकर अपने अथक प्रयास निरंतर जारी रखे तथा समय-समय पर राज्य सरकार के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांग व आवश्यकता को उठाया जिसके बदोलत क्षेत्र को अनेकों सौगातें चिकित्सा के साथ ही शिक्षा, खेल, सौन्दर्यकरण, सड़क, जल व आधुनिक सुविधाओं को विकसित करने में मिली ।