Posted inSikar News (सीकर समाचार)

घायल पक्षियों के इलाज के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किये

सीकर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर मुकुल शर्मा के आदेशानुसार मकर सक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों के इलाज के लिए बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय सीकर में प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक पशुचिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी दल का गठन कर निर्देशितं किया है 14 जनवरी 2025 को निर्दिष्ट समय पर उपस्थित रह कर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगें। सीकर शहर में 14 जनवरी 2025 मकर सक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों के इलाज के लिए हेल्पलाईन नम्बर डॉ. धन्नाराम जांगिड़ एस.वी.ओ (9829531178), डॉ. प्रदीप जांगिड़ वी.ओ (9928277215) से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त पशुचिकित्सा संस्थाओ के अधिकारी, कर्मचारी 14 जनवरी 2025 को मकर सक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों के इलाज के लिए संस्था में उपस्थित रहते हुए बीमार पशु-पक्षियों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगें। इस दिवस में अधिकारी, कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश देय नही होगा।