आरयूएचएस अंतिम वर्ष एमबीबीएस परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम रहा एवं शीर्ष 5 में से 3 स्थान प्राप्त किए
सीकर, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा आयोजित अंतिम वर्ष एमबीबीएस विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में श्री कल्याण राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। शीर्ष 5 रैंकों में से 3 रैंक इसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं| कॉलेज की मेधावी छात्रा मणि दत्त मेहता ने राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया | वहीं निकिता मंगावा ने यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान एवं आनंद शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर सफलता की श्रृंखला को और सशक्त बनाया।
विशेष उल्लेखनीय है कि मणि दत्त मेहता एमबीबीएस प्रथम वर्ष परीक्षा में भी यूनिवर्सिटी टॉपर रहीं एवं द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया|
आनंद शर्मा व मणिदत्त मेहता ने संयुक्त रूप से इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित क्विज़ प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान तथा North zone स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य व संस्था का गौरव बढ़ाया। यह उपलब्धियाँ महाविद्यालय के शिक्षकों, शैक्षणिक वातावरण और नेतृत्व की उत्कृष्टता को भी दर्शाती हैं। प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ राम रतन यादव एवं समस्त शिक्षकों का सहयोग व मार्गदर्शन हमेशा विद्यार्थियों के साथ बना रहा है|