Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य मंत्री मिश्र शुक्रवार को सीकर आएंगे

सीकर, मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य,विधि मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 16 जून को शुक्रवार को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस सीकर पहुंचेंगे तथा प्रेस वार्ता में सम्मिलित होंगे। गृह मंत्री मिश्र प्रात:11.30 बजे राणी महल सीकर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।