Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्री गोपाल महायज्ञ में 108 जोड़ों ने दी आहुति

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्री नंद गौशाला सेवा समिति के तत्वाधान गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के समापन पर श्री गोपाल महायज्ञ में श्री श्री 1008 सीताराम दास जी महाराज श्री श्री 1008 महंत हीरापुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री गोपाल महायज्ञ में 108 जोड़ों ने आहुति दी आयोजन समिति सदस्य गोपाल खिचड़ ने बताया की राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास के सानिध्य में दांतारामगढ़ तहसील का ऐतिहासिक आयोजन हुआ एवं विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया । इस आयोजन के मुख्य यजमान भोलू राम बाज्या, पोखरमल डोगीवाल, सुरजा राम, हीरालाल, झाबरमल, सरवन कुमार, मूलचंद, रामदेव, ईश्वर राम रूलानिया, दुकलराम, महेंद्र, रतन धायल, बागाराम, सांवरमल, शिवपाल, मदन बाज्या, मांगीलाल सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।