Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दांतारामगढ़ में निकाली विशाल भगवा शोभायात्रा

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] हनुमान जयंती के अवसर विभिन्न मंदिरों में अनेक धार्मिक आयोजन हुए वहीं कस्बे में विशाल भगवा शोभायात्रा निकाली गई। भगवा शोभायात्रा डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ दौलपुरा रोड से शुरू हुई जो बस स्टैंड, मुख्य बाजार, गणेश मंदिर, एसबीआई बैंक, मीठी कोठी बालाजी, बाईपास होते हुए बाजार में स्थित बालाजी मंदिर पहुंची जहां महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में बाहुबली बजरंगबली मुख्य आकर्षण रही वही राम दरबार सहित अनेक सजीव झांकियां भी सजाई गई। इसके अलावा बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर, मीठी कोठी वाले बालाजी मंदिर नवोडी कोठी सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन व अनेक धार्मिक आयोजन हुए।