मंडप प्रवेश के साथ अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर महायज्ञ का किया शुभारंभ
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] गढ़ टकनेत के बालाजी मंदिर रामसागर जोहड़े में महामंडलेश्वर हरिदास जी महाराज के सानिध्य में यज्ञाचार्य पंडित रतन लाल लाटा ने वैदिक मंत्रोचार से नवदिवसीय नव कुंडात्मक श्री मारुति महायज्ञ का मंडप प्रवेश के साथ अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर महायज्ञ का शुभारंभ किया।
सेवानिवृत ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी वैद्य कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आसपुरा मोड़ स्थित ब्रह्मलीन संत कालीदास जी के समाधि स्थल से सुबह 9 बजे सैकड़ों महिलाओं ने मांगलिक परिधान पहन कर मंगल कलश यात्रा निकाली। क्षेत्र के परम संत भींवादास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ में दी जाने वाली आहुतियों से देवता प्रसन्न होते हैं और पर्यावरण शुद्ध होता है। महायज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 से 12 और दोपहर बाद 3 से 6 बजे तक दो सत्र में आहूत होगा।यज्ञ में दस यजमान जोड़े मारुति की आहुतियां देंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,मुकेश,सुरेश जांगिड़,मोतीलाल,,राधाकांत सहित अनेक संत महंत और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।