लक्ष्मणगढ़,
शेखावाटी की प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी है। अखिल भारतीय सेवा परीक्षा (IAS) में 490वीं रैंक प्राप्त करने वाली सुश्री मोना जाखड़ जब अपने पैतृक गांव सांखू पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गांव ने मनाया गौरव का पर्व
सांखू गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। महंत अभयनाथ महाराज (मुकुंदगढ़ मंडी) के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
“गांव की बेटी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।”
– पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की मौजूदगी
इस समारोह में पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, दिनेश जोशी, भागीरथ गोदारा, नवरंग चौधरी (लालासी) और मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सेवार्थी भी मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
परिवार और समाज का गौरव
मोना जाखड़ सुभाष जाखड़ की सुपुत्री और झाबर सिंह जाखड़ की सुपौत्री हैं। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहकर भी अपने संघर्ष और मेहनत से IAS जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाई।
“मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को जाता है।”
– सुश्री मोना जाखड़