Posted inSikar News (सीकर समाचार)

आप भी शर्ते पूरी करते है तो कर सकते पदम पुरस्कार के लिए आवेदन

15 अगस्त से पूर्व भिजवायें आवेदन

सीकर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम पुरस्कार यथा पदम विभूषण , पदम भूषण और पदमश्री , देश के सर्वोच्च नागरिकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रो , विषयों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए प्रदान किये जाते है। पुरस्कार अर्जित करने के लिए अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ विशेष योग्यजन भी शामिल है ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट पर कर सकते है। इस पुरस्कार से संबंधित जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है। पुरस्कार के लिए प्रस्ताव 15 अगस्त 2022 से पूर्व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अभिशंषा के साथ निदेशालय की मेल आई.डी. कपतण्केंचण्/तंरंेजींदण्हअहवअण्पद पर निर्धारित प्रारूप में भरकर कर हार्ड एवं सॉफ्ट प्रति भिजवाना सुनिश्चित करें।