Khatushyamji temple update : खाटू श्याम भक्तों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अगर आप सीकर के इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने जा रहे है तो आपके लिए अहम जानकारी होने वाली है। बता दे कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दराज से लोग आते है। आपके लिए ये खबर बड़े काम कि होने वाली है।
22 दिसंबर की रात 9:30 बजे मंदिर के कपाट बंद
जानकारी के लिए बता दे कि श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर की रात 9:30 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद रात्रि में मंदिर परिसर को पूरी तरह खाली करवाया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त किया जाएगा. मंदिर बंद रहने की अवधि में आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह सहित मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.Khatushyamji temple
23 दिसंबर को होगी विशेष पूजा
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार की विशेष पूजा संपन्न की जाएगी. यह पूजा बाबा श्याम की प्राचीन परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार की जाएगी, जिसमें विधि-विधान से विशेष अनुष्ठान होंगे. इस दौरान मंदिर के पुजारी और मंदिर कमेटी के अधिकृत सदस्य ही उपस्थित रहेंगे. विशेष पूजा के चलते पूरे दिन मंदिर बंद रहेगा.
कब खुलेंगें खाटू श्याम जी द्वार
जानकारी के लिए भक्तों को बता दे कि मंदिर कमेटी के अनुसार, सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे होने के बाद 23 दिसंबर की शाम 5 बजे मंदिर के पट पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.Khatushyamji temple