Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रभारी मंत्री रावत और विधायक डोटासरा ने नवीन सड़क का किया शिलान्यास

बगड़िया स्कूल से सिंगोदड़ा बाईपास तक की

सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को बगड़िया स्कूल से सिंगोदड़ा बाईपास तक की एक करोड़ 14 लाख रूपये की राशि की नवीन सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक फतेहपुर हाकम अली, बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, चेयरमैन नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ हाजी मुस्तफा कुरैशी, प्रधान पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ मदन सेवदा, प्रधान पंचायत समिति खंडेला गिरीराज सिंह, सुरेश कुमावत माटी कला बोर्ड सदस्य सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।