Posted inSikar News (सीकर समाचार)

संत सानिध्य में होगा कल लोकार्पण समारोह

सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि 19 नवम्बर 2024 मंगलवार को सायं 4:15 बजे बोलता बालाजी धाम मन्दिर के नव-निर्माण व माधव सागर तालाब का जीणोद्वार, नेहरू पार्क में मेला ग्राउण्ड निर्माण, अम्बेडकर भवन शास्त्री नगर सालासर रोड़, अम्बेडकर गेट सांवली रोड, एस.टी.पी. द्वितीय फैज हाऊसिंग बोर्ड का लोकार्पण समारोह श्री श्री 108 संत राजेन्द्रदास देवाचार्य, परम पूज्य सद्गुरूदेव श्रीमलूकपीठाधीश्वर एवं अग्रपीठाधीश्वर रेवासा धाम के पावन सानिध्य में तथा झाबर सिंह खर्रा नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री राजस्थान सरकार, घनश्याम तिवाड़ी राज्य सभा सांसद, अमराराम सांसद सीकर, राजेन्द्र पारीक विधायक सीकर, सभापति जीवण खां नगर परिषद सीकर के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।