Posted inSikar News (सीकर समाचार)

डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] अखिल भारतीय डाक सेवक संघ सीकर मंडल व नेशनल युनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ सीकर मंडल के डाक सेवकों ने राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत यहां के डाक सेवकों ने भी मुख्य डाकघर के सामने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर धरना दिया। इस मौके पर धरना स्थल पर शिवकुमार, मदन, सावरमल, मांगीलाल, महेश कुमार, खेमाराम, विष्णु कुमार, संदीप, मनोज सैनी, मदन , महेश, मामराज मीणा, लक्ष्मीनारायण, अंकित, सुरेश मीणा, सतपाल, गोपाल, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।