Posted inSikar News (सीकर समाचार)

इंडिया स्टोनमार्ट 2024 का आयोजन एक फरवरी से 4 फरवरी 2024 तक

सीकर, जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय पत्थर प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट 2024 का आयोजन एक फरवरी से 4 फरवरी 2024 को आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश —विदेश से पत्थर व्यवसायी, आर्किटेक्ट, के्ता आदि भाग लेंगे। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि पत्थर शिल्पियों के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का यह उत्तम अवसर है। सीडॉस पत्थर शिल्पियों के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए प्रदर्शनी के दौरान शिल्पग्राम का आयोजन कर रहा है, जिसमें चयनित पत्थर शिल्पियों को नि:शुल्क स्टॉल का आवंटन किया जावेगा। आवेदन प्रपत्र सीडॉस कि वेब—साईट www.cdos-india.com से डानउलोड किया जा सकता है अथवा सीडॉस कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीडॉस कार्यालय में आवेदन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 है। अपूर्ण एवं निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।