Posted inSikar News (सीकर समाचार)

उधोगपति रामलाल कछावा हुए लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

लक्ष्मणगढ़, (बाबूलाल सैनी) जाने-माने उद्योगपति रामलाल कछावा शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 62 में आयोजित टेक्निकल बैटरी ट्रेंड के चार दिवसीय सेमीनार में फैडरेशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह दिल्ली ने की जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री समारोह के मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर राजस्थान, यूपी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के 20 से अधिक राज्यों के उधोगपति व्यापारी सेमिनार में शामिल हुए तथा अपने अपने प्रोडक्शन की 150 स्टाल लगाएंगे। एसोसिएशन के 19वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह में उधोगपति कछावा को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कछावा का 10जनवरी को ही 68वां जन्म दिवस भी था। मूल रूप से शेखावाटी क्षेत्र के सुजानगढ़ निवासी हाल जयपुर व हिमाचल प्रदेश निवासी रामलाल कछावा को उनके 68वें जन्म दिवस पर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड का तोहफा मिला है।