Posted inSikar News (सीकर समाचार)

समस्त उपखण्ड अधिकारियों को त्रि-स्तरीय जनसुनवाई करने के दिये निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को त्रिस्तरीय एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जुलाई माह के प्रथम गुरूवार 6 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरूवार 13 जुलाई 2023 को उपखण्ड स्तर व 20 जुलाई 2023 को जिला स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तर से वी.सी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया जायेगा, इसलिए जनसुनवाई वी.सी के माध्यम से कराये जाने की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।