Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दीपावली के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के दिये निर्देश

बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडें

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये है कि धनतेरस व दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैया दूज का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दौरान यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में निरन्तर निगरानी रखी जावे तथा त्यौहार शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से सौहाद्रपूर्ण माहौल में सतर्कता रखते हुए साम्प्रदायिक दृष्टि से संवदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जावे। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों,विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करे साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडें।