Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मतगणना दिवस को सूखा दिवस की पालना कराने के दिये निर्देश

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिला आबकारी अधिकारी सीकर को निर्देशित किया कि मतगणना दिवस 4 जून 2024 को सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करे।