Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फिजिकल कैजुवल्टी के अन्तर्गत मृत्यु हुए सैनिकों की सूचना भिजवाने के दिये निर्देश

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन सैनिकों की सेवा के दौरान सेना में वर्ष 1962 एवं इसके पश्चात फिजिकल कैजुवल्टी के अन्तर्गत मृत्यु हुई सशस्त्र बलों के आश्रितों की निदेशक सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा सूचना चाही गई है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीकर में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की कृपा करे ताकि समय पर आपकी सूचना मुख्यालय को भिजवाई जा सके।