दो कार्मिकों को मतपत्र प्रकोष्ठ में कार्यग्रहण नहीं करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह ने सुमन देवी सहायक लेखधिकारी द्वितीय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर, सतीश माथुर बेलदार कार्यालय उपवन संरक्षक वन विभाग सीकर को लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए गठित मतपत्र प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन इन्होंने संबंधित प्रकोष्ठ में अब तक कार्यग्रहण नहीं कर निर्वाचन निर्देशों की अवहेलना कर चुनाव कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि वे दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें नहीं तो आपके विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।