सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया की राजकीय कार्यालयों में मीटिंग के लिए जूम एप का उपयोग किया जाता है। इस एप के संबंध में केन्द्रीय गृह मन्त्रालय, भारत सरकार के साईबर केन्द्र द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है जिनके अनुसार साईबर सुरक्षा मध्यनजर जूम मीटिंग एप का राजकीय कार्यों केलिए उपयोग असुरक्षित होना अवगत कराया गया है। राजकीय कार्यों के लिए “जूम मीटिंग एप’ का उपयोग नहीं किया जावें ।
जूम मीटिंग ऐप का राजकीय कार्यों के लिए उपयोग नहीं किये जाने के निर्देश
