Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह ने नोडल अधिकारी, समस्त प्रकोष्ठ लोकसभा आम चुनाव 2024 सीकर को निर्देशित किया है कि मतदान प्रक्रिया 19 अप्रेल 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुकी है तथा मतगणना 4 मई 2024 को होना नियत है । उन्होंने निर्देश दिये है कि जिन प्रकोष्ठों का मतगणना तक प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से कार्य सम्पादन होना है, उनके अलावा समस्त प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों को कार्यमुक्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय सीकर को अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा इसके पश्चात् प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्त कार्मिकों की सूची भी भिजवाना सुनिश्चित करें।