Posted inSikar News (सीकर समाचार)

समस्त पेट्रोल पम्प को 24 घण्टे खुले रखने के निर्देश

सीकर, जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने सेल्स ऑफिसर, आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, नायरा, रिलायंस पेट्रोल पम्प धारकों को निर्देश दिये है कि प्रभारी अधिकारी पीओएल प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार जिले में स्थित समस्त पेट्रोल पम्प धारकों को निर्देशित किया जावे कि 24 घण्टे सभी पेट्रोल पम्प खुले रखे ताकि निर्वाचन कार्य में अधिग्रहित, प्रयुक्त वाहनों को चुनाव कार्य में सुचारू रूप से पेट्रोल, डीजल,लुब्रिकेन्ट आवश्यकतानुसार उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देशित किया है कि 9 अक्टूबर 2023 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जिसके मध्यनजर किसी भी राजनैतिक दल का बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर इत्यादि पेट्रोल पम्पों से तत्काल प्रभाव से हटवा दिये जाये। इसमें किसी भी स्तर पर उल्लंघन पाये जाने की स्थिति में आपकी व्यक्तिश: जिम्मेदारी होगी।