Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कार्मिकों की सूचना 11 जुलाई तक भिजवाने के निर्देश

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदानदलों, मतगणना दलों के गठन के लिए जिले में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के आंकड़े पै-मैनेजर, प्री-पैमैनेजर पोर्टल पर अपलोड़ करवाने के साथ ही निर्धारित प्रपत्र 36 में तैयार कर 11 जुलाई तक एनआईसी कार्यालय कलेक्ट्रेट सीकर में सोमेन्द्र पूनिया को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।