Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

आयरन मैन राजेंद्र किलका का किया स्वागत

अपने गांव पहुंचने पर

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी]आयरन मैन (लौहपुरुष) विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जिसमें 3.8 किलोमीटर समुद्र में तैराकी, उसके बाद बिना रुके 180 किलोमीटर पहाड़ों के रास्ते साइकिल चलाना व उसके तुरंत बाद बिना रुके 42.2 की दौड़ को मात्र 12 घंटे में विजय हासिल करने वाले विजेता राजेंद्र किलका का अपने गांव पहुंचने पर लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके निवास स्थान पहुंचकर स्वागत किया गया। इस दौरान मेई सरपंच प्रेम देवी परसवाल, सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल परसवाल, रेनवाल नगरपालिका चेयरमैन अमित ओसवाल के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया।