Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जाजोद के ग्रामीणों ने जलाए दीये

पीएम मोदी की अपील पर एकजुट हुआ देश

जाजोद [अरविन्द कुमार] जाजोद कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई। प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाने के लिए ट्वीट भी किया था।मोदी ने कोरोना संकट संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें। कोरोना महामारी संक्रमण को भगाने हेतु प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन करते हुए शहरवासियों ने अपने -अपने घरों की बिजली बंद कर अपने घर की बालकनी,छतों पर दीपक, मोमबत्तियां, थाली, ताली और शंख बजाए और पटाखे भी फोड़े।बचो व युवाओं ने भारत माता के जयकारों के साथ वीरो का हौसला बढ़ाया।