Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मजदूरी कर घर लौट रहे

रींगस [ अरविन्द कुमार ] कस्बे की आरएसडब्ल्यूएम मील में मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार सोला गोरिया निवासी गूगन सिंह (27) प्रताप सिंह राजपूत के घर पहुंचने से पहले ही गोरिया के नजदीक जीप ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने रींगस सीएचसी लेकर आए जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। खंडेला थाने के सहायक उप निरीक्षक भवानी शंकर ने बताया कि बाइक सवार युवक गूगन सिंह आरएसडब्ल्यूएम से सुबह 7 बजे कि शिफ्ट से छूट कर घर जा रहा था कि रास्ते में ही सोला गोरिया से पुजारी का बास की तरफ आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी जिस से गूगन सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक युवक शादीशुदा था जिसके एक 5 वर्ष की पुत्री थी। मृतक के पिता प्रताप सिंह आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त है। खंडेला पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है।