अजीतगढ़ (सीकर)विमल इंदौरिया। अजीतगढ़ पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 6 दिन में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि 1 सितम्बर को कान्हा सोनी की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में उपयोग की गई सेंट्रो कार (DL 2CAM 3367) की पहचान की।
इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली और धौलपुर में दबिश देकर आरोपियों अखिलेश (दिल्ली निवासी) और सुरजीत (धौलपुर निवासी) को गिरफ्तार किया।
अपराधियों का पुराना इतिहास
आरोपी अखिलेश के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं सुरजीत का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
टीम का योगदान
पुलिस टीम में दीपक कांस्टेबल 1546 और सुरेश कुमार कांस्टेबल चालक 1595 की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।