Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

जेजेपी प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह ने किया जनसंपर्क

प्रहलाद बरवड़ अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह ने रविवार को दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मंढ़ा मदनी, अलोदा, चैनपुरा,धीगपुर , कैलाश, बनाथला ,बाय सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क किया। हरियाणा की विधायक नैना सिंह चौटाला ने दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी डॉ. रीटा सिंह के पक्ष में वोट की अपील की। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा विशेषकर महिलाओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला और जेजेपी प्रत्याशी डॉ रीटा सिंह का बड़े जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया एवं 25 नवम्बर को वोट जेजेपी प्रत्याशी डॉ. रीटा सिंह के पक्ष में देने का भरोसा दिलाया। गांव की महिलाओं ने बड़ी संख्या में इक्कठा होकर नैना सिंह चौटाला और डॉ. रीटा सिंह का हौसला बढ़ाया। दांतारामगढ़ से 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रहलाद बरवड़ अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल। 2018 का विधानसभा का चुनाव एपीआई की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर किया पार्टी में शामिल।