Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

किसान सम्मान रैली के लिए आमजन के बीच पहुँचे जेजेपी नेता

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] सीकर में‌ पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की 110 वीं जयंती पर 25 सितम्बर को होने वाली किसान सम्मान रैली में आमंत्रित करने के लिए दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोरियां दूधवा ,रेवासा ,शहीद मुकेश बुरड़क स्मारक,जीणमाता ,धीरजपुरा,रूपगढ़ ,मोहनपुरा ,उदयपुरा , सुल्यावास , दांता आदि गांवों में जेजेपी नेता ट्रैक्टर पर बैठकर आमजन के बीच जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला , जेजेपी प्रभारी यशवीर घणगस ,डॉ. रीटा सिंह प्रदेशाध्यक्ष, महिला मोर्चा जननायक जनता पार्टी, राजस्थान, पूर्व जिला प्रमुख सीकर, पहुँच कर किसान सम्मान रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए लोगों से सम्पर्क किया।इस दौरान जेजेपी नेताओं का अनेक जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।