Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

जेजेपी पार्टी ने की फतेहपुर, दातारामगढ़ और खंडेला के प्रत्याशियों की घोषणा

सीकर, जेजेपी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें उन्होंने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें फतेहपुर से नंदकिशोर दातारामगढ़ से डॉक्टर रीटा सिंह खंडेला से सरदार सिंह आर्य को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही सूरतगढ़ कोटपूतली और भरतपुर के प्रत्याशियों के नाम भी सूची में जारी किए गए हैं।