दांता में 22 नवंबर को सभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत ने किया जनसंपर्क

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के स्टार प्रचारकों और दिग्गज नेताओं का प्रचार चरम हैं। सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार 22 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दांता के राजकीय खेल मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत के समर्थन में प्रचार करने आएंगे। जेपी नड्डा दांता हैलीकॉप्टर से आयेंगे जनसभा को संबोधित करने के लिए । सभा स्थल का डिप्टी ज़ाकिर अख्तर व भाजपा पदाधिकारियों ने जायजा लिया।

दांतारामगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने सोमवार को तालाब की ढाणी, रैवासा,भातरों की ढाणी, शिश्यू,रामनगर,बाजियों की ढाणी, पलसाना ,मालियों की ढाणी, गोरधनपुरा ,अहीरों की ढाणी, मंडा सवाईपुरा, रेटा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से समर्थन एवं आशीर्वाद लिया ।साथ ही लोगों ने भारी मतों से विजय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए फलों से तोलकर एवं साफा व माला पहनाकर समर्थन एवं आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान गजानंद कुमावत को ऊंट पर बैठाकर बड़े जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया । कोछोर में जिला परिषद सदस्य जमनादेवी देवी ने भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत के समर्थन में जनसंपर्क किया ।कोछोर की जनता ने समर्थन दे के जीत का वादा किया ।