Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

कबड्डी खिलाडियों की अकादमी चयन स्पर्धा 28 जुलाई से शुरू

मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा में

सीकर, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा में कबड्डी खिलाडियों की अकादमी चयन स्पर्धा 28 से 29 जुलाई तक महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादुलपुर में आयोजित की जाएगी । खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की चयन स्पर्धा रजिस्टे्रशन, मेडिकल टेस्ट, ब्रेट्री टेस्ट व खेल स्किल के आधार पर होगी जिसमे न्यूतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु 18 वर्ष के मध्य रखी गई है साथ ही वह राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है । आवेदन पत्र www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा कार्यालय जिला स्टेडियम से प्राप्त किया जा सकता है।