Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कमूल एनजीओ ने सीकर दुर्घटना के संबंध मे जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

file photo

सीकर, कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर के द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान के सभी टीम मेंबर्स ने मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसे मे मृतको के प्रति मौन धारण कर संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना में घायल लोगो के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्राथना की गयी | इस सम्बन्ध में संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि अपने वाहन को एक नियन्त्रित गति से ही चलाये क्योंकि उनके साथ साथ दूसरे लोगो की जान भी वाहन चालको के ऊपर ही निर्भर रहती है और लापरवाही के कारण निर्दोष लोगो की जान भी खतरे मे पड़ जाती हैं |

इस संबंध मे आज सीकर जिला कलेक्टर ऑफिस मे ज्ञापन देकर भविष्य मे इस प्रकार की दुखद दुर्घटनाओ को रोकने हेतु सार्वजनिक वाहन चालको के लिए कठोर नियम बनाने एवं उलंघन करने पर कठोर कार्यवाही करने की अपील की गयी | इस दौरान संस्थान सचिव सुमन नेहरा, सरंक्षक सोहन लाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी रामसिंह तेतरवाल, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेडिया सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे |