सीकर, कारगिल युद्ध में भारत की विजय की स्मृति में कारगिल विजय दिवस इस वर्ष भी 26 जुलाई 2025 को प्रात: 9 बजे शहीद स्मारक सीकर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला (सेवानिवृत्त) ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं तथा एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु किया जा रहा है।
कर्नल महला ने अपील की कि सभी इच्छुक पूर्व सैनिक और नागरिक समय पर उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
प्रमुख बिंदु:
- स्थान: शहीद स्मारक, सीकर
- तिथि: 26 जुलाई 2025
- समय: प्रात: 9:00 बजे
- भागीदारी: पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, एनसीसी कैडेट्स