Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्याम बाबा के किये दर्शन

सीकर, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत गुरूवार को खाटूश्याम जी आएं। यहां पर उन्होंने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना तथा देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीकर कलेक्टर डॉ अमित यादव, एसपी करण शर्मा, एसडीएम दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला ,अतिरिक्त पुलिस अक्षीधक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा, श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रतापसिंह चौहान, सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। खाटू श्याम मंदिर में मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को पूजा-अर्चना करवाई। साथ ही उन्हें सम्मानित करते हुए बाबा श्याम की प्रतिमा भी भेंट की।