बाबा श्याम की शरण में पहुंचे राज्यपाल थावरचंद गहलोत
सीकर,
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सोमवार को शेखावाटी अंचल के प्रसिद्ध तीर्थ खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए।
उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। बाबा की चौखट पर शीश नवाकर उन्होंने खाटू नगरी से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।
श्रद्धा के साथ हुआ स्वागत-सत्कार
राज्यपाल के आगमन पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने उनका स्वागत किया और उन्हें श्याम दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई।
खाटू के बाद सालासर बालाजी के लिए प्रस्थान
बाबा श्याम के दर्शन के उपरांत राज्यपाल सालासर बालाजी धाम के लिए रवाना हो गए। बताया गया है कि वे वहां भी पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज से आशीर्वाद लेंगे।