Posted inSikar News (सीकर समाचार), शख्सियत

कटराथल निवासी सुशीला राठौड़ होगी नारी शक्ति सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित

गौधाम जौर की ढ़ाणी कटराथल, सीकर निवासी सुशीला राठौड़ पत्नी कानसिंह निर्वाण को गौसेवा, समाजसेवा और कृषि क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ठ कार्यो के लिए गुलाबी नगरी जयपुर में सार्थक फाउंडेशन जयपुर की ओर से नारी शक्ति सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 25 नवम्बर को सम्पूर्ण राजस्थान की 51 महिलाओं को अलग-अलग कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ और सराहनीय कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा।