Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोहार्गल धाम से लाकर 101 लीटर जल की कावड़ चढ़ाई

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लोहार्गल धाम से 101 लीटर की कावड लेकर आये युवा शिव भक्त प्रदीप कुमार गौड़ सैनी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। युवा शिव भक्त प्रदीप ने लोहार्गल धाम से 22 जुलाई को 101 लीटर की कावड लेकर पैदल चलकर लक्षमनगढ आये तथा श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान शिव को कावड अर्पण कर जलाभिषेक किया।