Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बारिश के अलर्ट को देखते हुए आरआरटी को अलर्ट रखें

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने सभी बीसीएमओ व चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को दिए निर्देश

सीकर, मौसम विभाग की ओर से जयपुर जोन के जिले में बरसात के संबंध में जारी की गई चेतावनी के साथ ही चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने सभी बीसीएमओ व चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि चेतावनी को देखते हुए सभी बीसीएमओ को रेपीड रेस्पोंस टीम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है, ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाई जा सकंे। साथ चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्स व स्टाॅफ की उपलब्ध के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया है।