Posted inSikar News (सीकर समाचार)

केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत 31 मई को सीकर आएंगे

सीकर, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत 31 मई (बुधवार) को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने बताया कि केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत 31 मई (बुधवार) को दोपहर: 2 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 4 बजे सैन मंदिर चांदपोल गेट के पास संत शिरोमणि सैन जी मार्ग सीकर(शहर) पहुंचेंगे जहां समस्त सैन समाज के प्रतिभावान छात्र—छात्राओं एवं स्टेट—नेशनल स्तर के खिलाडियों को सम्मानित करने के लिए सैन मंदिर परिसर में आयोजित सैन महोत्सव 2023 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष सैन मंदिर चांदपोल गेट के पास, संत शिरोमणि सैन जी मार्ग से सांय 5 बजे श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।