Posted inSikar News (सीकर समाचार)

केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत कल सीकर आएंगे

सीकर, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत 10 जनवरी (मंगलवार) को सीकर आएंगे। विशिष्ठ सहायक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष गहलोत 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस सीकर में प्रेसवार्ता करेंगे तथा दोपहर 12:15 बजे सीकर में संत शिरोमणी सैन महाराज मार्ग का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष गहलोत दोपहर एक बजे प्रधान जी का जाव सीकर में सैन समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा सायं 4 बजे प्रधान जी का जाव से नोखा (बीकानेर) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।