Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नववर्ष पर भगवामय हुआ खण्डेला

भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच डीजे और ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर

खण्डेला, [आशीष टेलर ] हिंदू नववर्ष पर खण्डेला में विभिन्न हिन्दू संगठनों की ओर से शनिवार को भगवा रैली निकाली गई। भगवा रैली चारोड़ा धाम से रवाना हुई, जो ब्राह्ममपुरी,चौपड़ , सिनेमा हॉल और बस स्टेण्ड से होते हुए घातेश्वर स्थित अम्बेडकर भवन पहुंची। रैली में भगवा झंडा और पगड़ी धारण किए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच डीजे और ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर हजारों की संख्या में लोगों का उत्साह देखते ही बना। रैली के दौरान लोग वाहनों पर भी सवार थे। उड़ते गुलाल और जयघोसों के बीच निकाली गई रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा से भी स्वागत किया गया। कस्बे में निकली रैली का पहला और अंतिम छोर तक देख पाना मुश्किल हो रहा था, इसी से भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है रैली के चलते पूरा शहर जाम रहा। भगवा रैली में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा पार्षद नेमीचंद कुमावत, कांग्रेस नेता सुभाष मील, भाजयुमो नेता अतुल शर्मा, सुनील कटारिया,निखिल खण्डेला,योगेश जांगिड़ सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।