Haryana To Khatushyam Bus Service : हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि क्षेत्र के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। नांगल चौधरी के नए बस स्टैंड के उद्घाटन के 24 घंटे के भीतर ही हरियाणा रोडवेज ने नांगल चौधरी से खाटू श्याम तक सीधी बस सेवा शुरू कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दे दी है।
जानकारी के लिए बता दे कि विभाग की ओर से नारनौल वाया नांगल चौधरी से खाटूश्याम जी के लिए बस संचालन मंगलवार से शुरु कर दिया है। जिससे राजस्थान के गांवों को भी सहूलियत मिलेगी। पहले इस सफर के लिए लोगों को कई बसों का चुनाव करना पड़ता था। जिससे उनका समय के साथ साथ अधिक किराया भी दिया जाता था। लेकिन अब आज एक दिन में दर्शन कर घर वापिस लोट सकते है । जिससे समय के साथ आपका किराया भी बचेगा।
राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा लाभ
नई बस सेवा की शुरुआत से जहां धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों को सुगमता मिलेगी, खास बात यह है कि यह बस सेवा न केवल हरियाणा के यात्रियों बल्कि राजस्थान की सीमा से लगते गांवों के लोगों के लिए भी राहत लेकर आई है, क्योंकि नए रूट का संचालन दोनों राज्यों के हजारों भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है।
यह रहेगा पूरा टाइम टेबल
जानकारी के लिए बता दे कि नई बस सेवा का समय भक्तों की सुविधा के मुताबिक रखा गया है।
नांगल चौधरी से बस रोजाना सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और करीब 1:30 बजे खाटू श्याम जी पहुंच जाएगी।
वापसी में बस शाम 3:30 बजे खाटू श्याम से लौटेगी और 6:30 बजे नांगल चौधरी पहुंच जाएगी।
इसके बाद बस नारनौल के लिए जाएगी, जहां इसका रात्रि ठहराव रहेगा। अगले दिन सुबह 10 बजे बस नारनौल से दोबारा रवाना होगी। इस तरह नारनौल के यात्रियों को भी सीधी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
कितना लगेगा किराया
विभाग ने नांगल चौधरी से खाटू श्याम तक एक तरफ का किराया 135 रुपये और नारनौल से 160 रुपये तय किया है। लेते थे।